मेरठ। कृषि कानूनों के विरोध में सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों का धरना 1८वें दिन भी जारी रहा। भाकियू नेता विनीत सांगवान ने सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने पर भाजपा नेताओं का गांवों में प्रवेश वर्जित करने का ऐलान कर दिया।
भाकियू नेता ने कहा कि सरकार काले कानूनों पर ढुलमुल रवैया अपना रही है। कहा कि सरकार अपने आईटी सेल से जनता को कृषि सुधार बिल के फायदे बता रही है लेकिन दिल्ली गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन पर बैठे किसानों के बीच खुले मंच पर आकर फायदे बताने से कतरा रही है। उन्होंने किसानों से सरकार द्वारा जल्द ही कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने पर भाजपा नेताओं का गांवों में प्रवेश वर्जित करने का ऐलान किया। इस मौके पर  महराज सिवाया, नरेश चौधरी मवाना, सतीश इलम सिंह, मोनू छुर्र, उज्ज्वल सरूरपुर, मदन घोपला, सुशील पटेल, लव चौधरी, महबूब सोलाना, सुभाष घोपला आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts