बुलंदशहर। अनलॉक होते ही प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है। खुर्जा नगर में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई । अधिवक्ता का शव पंचवटी बंबे के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव का अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मोहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी सुमित गुप्ता अपने पिता अशोक कुमार गुप्ता के साथ वकालत करते थे । शुक्रवार की शाम को सुमित घर का कुछ सामान लेने बाजार गए थे । देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसी समय जानकारी मिली की गोली से छलनी एक युवक का शव पंचवटी के पास पड़ा हुआ है । जिस पर परिजन हत्या की आंशका के चलते मौके पर पहुुंचे। वहां देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। सुमित की हत्या पर परिजनों में कोहराम मच गया। पिता की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पडताल करने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment