मेरठ: विज्ञान आधारित आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने इस महामारी के दौरान हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मेरठ में एक अनूठा अभियान, 'डाबर सेनिटाइज जर्म्स प्रोटेक्शन सोप - सुरक्षा है जरूरी' शुरू किया है।
डाबर इंडिया लिमिटेड के सीनियर जनरल मैनेजर-मार्केटिंग श्री अजय सिंह परिहार ने कहा, “इस पहल का उद्देश्य नियमित रूप से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है, खासकर जब हम कोविड 19 जैसे खतरे का सामना कर रहे हैं। हाथ धोने का महत्व और इसकी अनिवार्यता से अब सभी भली-भांति परिचित है लेकिन कभी-कभी संसाधनों की कमी के कारण स्वच्छता के इस स्तर को बनाए रखना एक चुनौती बन जाता है। पिछले कुछ दिनों में कोविड 19 के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण अब यह और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, एक जिम्मेदारीपूर्ण कदम उठाते हुए, डाबर ने मेरठ  में हाथ धोने के स्टेशनों को उपलब्ध करवाने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts