मेरठ। जिले में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डीजल व पेट्रोल के दामों में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि करने के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध जताकर प्रदर्शन किया। खास बात यह है कि सपा कार्यकर्ता घोड़े व तांगे पर सवार होकर आए। इस दौरान उनके हाथ में पोस्टर भी थे। पोस्टर पर लिखा था कि पेट्रोल-डीजल जनता पर भारी, आओ करें तांगे की सवारी।
सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर किसानों, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, छात्र और नौजवानों की समस्याओं को मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक उठा रही है। ताकि भाजपा सरकार की दोगली नीति का पर्दाफाश हो सके।



No comments:
Post a Comment