मेरठ। थाना मुंडाली के बढला कैथवाड़ा में देर रात एक साधु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। साधु का शव खाली पड़े मकान के भीतर पड़ा मिला। जिससे गांव में तनाव फैल गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम मौजूद है।
महाराज चंद्रपाल उर्फ सुक्की का शव खाली पड़े मकान में पड़ा मिला। पुलिस, फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। साधु की हत्या का मामला तूल न पकड़े इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने की कोशिश की तो पुलिस अधिकारियों ने उनको शांत कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी देहात ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment