कमरों में फंसे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला
आगरा। ताजगंज इलाके के एक होटल में आज मंगलवार सुबह आग लगने से अफरातफरी और दहशत फैल गई। भूतल पर आग और धुंआ भर गया। इसके चलते वहां रुके छह लोग प्रथम तल पर फंस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने उन्हें सीढ़ी लगाकर खिड़की से उतारने का प्रयास किया मगर, वह डर के चलते नहीं उतरे करीब आधा घंटे चले रेस्क़्यू आपरेशन में आग पर काबू पाकर सभी को होटल की सीढ़ियों के रास्ते सकुशल बाहर निकाला गया। घटना मंगलवार की सुबह करीब सात बजे की है। ताजगंज में सपा कार्यालय के पास होटल ताज विला में भूतल पर बने कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। वहां मौजूद स्टाफ ने आग को अपने स्तर पर काबू करने का प्रयास किया। तब तक लपटें पूरे कमरे में फैल चुकी थीं। होटल के भूतल में धुंआ भरने स्टाफ दहशत में आ गया। वहीं धुंआ भरने से होटल के प्रथम तल पर कमरों में रुके छह लोग फंस गए जिन्हें बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन लपटें और धुंआ ने भूतल पर आने वाली सीढ़ियाें तक पहुंच गया था। मुख्य द्वार से बाहर निकलने पर आग में फंसने के डर से सभी छह लोग जान बचाकर प्रथम तल पर भाग गए। उन्होंने खिड़की खोलकर मदद के लिए गुहार लगानी शुरू कर दी। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई। उसने आग काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। होटल के बाहर से खिड़की तक सीढ़ी लगाकर प्रथम तल पर फंसे लोगों को नीचे उतारने का प्रयास किया। मगर, लोग दहशत के चलते सीढ़ी से नहीं उतरे, उन्हें नीचे गिरने का डर सता रहा था। फायर ब्रिगेड ने भूतल पर लगी आग को काबू में किया। होटल के अंदर भूतल पर आने वाली सीढ़ियों के रास्ते से बाहर निकाला।
No comments:
Post a Comment