पति और दो बच्चियां घायल ,चालक हिरासत में 


मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक, बाइक सवार परिवार पर कहर बनकर टूटा। ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई। पति सहित दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे चालक को ट्रक सहित धर दबोचा।  वही घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
नारंगपुर निवासी रौनक पुत्र रणसिंह मंगलवार सुबह पत्नी सपना को मोदीनगर स्थित उसके मायके ले जा रहे थे। उनके साथ 12 वर्षीय भांजी कनिष्का और नौ वर्षीय मानसी भी साथ थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे कैथवाड़ी चौराहे से कुछ दूर बड़ौत की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सपना की मौके पर मौत हो गई। रौनक और उसकी भांजी कनिष्का व मानसी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीडि़त परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने लोगों को समझाकर सड़क से हटाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे के बाद भाग रहे चालक को ट्रक सहित दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts