पीडितों ने दर्ज कराये एडीएम सिटी के यहा बयान दर्ज


मेरठ। कोरोना काल में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मौत के जिम्मेदार केएमसी हॉस्पिटल की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। हॉस्पिटल को हर प्रकार से घेरने की कोशिशे आरंभ हो गयी है। वहीं शनिवार को एडीएम सिटी कार्यालय में पीडितों ने अपने बयान दर्ज कराये। जिसमें पीडियों ने बाहर निकल कर मारे गये लोगों की मौत का जिम्मेदार के एमसी अस्पताल को बताया।
 मवाना तहसील के गांव पर्व, मोदी नगर के बुददी प्रकाश व वीडियों वायरल करने वाला अस्पताल का पूर्व कर्मचारी देवेन्द्र अपने अधिवक्ता यशोदा देवी के साथ एडीएम सिटी मदन सिंह गब्र्याल के कार्यालय में बयान दर्ज कराने के लिये पहुंचे। जहां पर उन्होने अपने बयान दर्ज कराये। सूत्रों की माने तो पीडितों से कोरोना से मौत का जिम्मेदार केएमसी के निदेशक सुनील गुप्ता को बताया पीडितों का साफ कहना था। ऑक्सीजन के कम प्रेशर के कारण मरीजों की मौत हो गयी।  वही पीडियों की अविवक्ता यशोदा  देवी ने कहा वह हर हाल मे पीडियों को न्याय दिला कर रहेगी। चाहे उन्हें सुप्रीम कोर्ट क्यों ने जाना पडें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts