मौत का कारण जहरीली गैस से दम घुटने का बताया जा रहा
मुरादाबाद। मुरादाबाद स्थित डिलारी थाना क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया में उस समय हडकंप मच गया। जब तहखाने में एक साथ चार शव मिले। जिसमें पिता ,दो पुत्रों समेत चार के शव के शव है। मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस मौत का कारण जहरीली गैस से दम घुटना मान कर चल रही है। फिलहाल फोरेंसिक टीम जांच पडताल करने में जुटी है।
गांव राजपुर केसरिया निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र की गांव में ही सीमेंट की दुकान है। राजेंद्र के घर में ही तहखाना बना हुआ है। जब राजेन्द्र व उसके दो पुत्रों का पता नहीं चला तो उनकी तलाश की गयी। काफी प्रयास करने के बाद उनका कुछ पता नहीं चला। रात को उसके तहखाने को चैक किया गया तो वहां चार शव पडे हुए थे। यह देखकर लोगों की पैरो जमीन खिसक गयी। घटना की जानकारी पुलिस केा दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहखाने के अंदर प्रवेश कर चारो के शवों को बाहर निकाला। मरने वालों में राजेंद्र उनके दो बेटे हरकेश और प्रीतम के अलावा अन्य व्यक्ति रमेश शामिल है। सीओ डा. अनुप सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में तहखाने में किसी जहरीले पदार्थ के बनाए जाने से गैस बनने का मामला सामने आ रहा है। जिससे दम घुटने से चारों की मौत हुई है। जांच पडताल केबाद ही कुछ कहा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment