सिर्फ एक क्लिक में हो जाएगा काम


नई दिल्ली ।आधार किसी व्यक्ति के केवाईसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसका उपयोग न केवल पते और आईडी प्रूफ के तौर पर लिए किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग सरकार की सभी स्कीमों का फायदा उठाने के लिए भी किया जाता है। इसलिए, यदि आधार कार्ड धारक को पता चलता है कि उस आधार कार्ड में उसकी डेट ऑफ़ बर्थ गलत है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए। जन्म तिथि बदलने के प्रोसेस को अब UIDAI ने आसान बना दिया है। ये बदलाव आप घर बैठे सिर्फ एक लिंक पर क्लीक कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं आधार में डेट ऑफ़ बर्थ बदलने का सबसे आसान तरीका:  

आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदलें

>> अपनी जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सीधा https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर क्लिक करें।

>> अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को वेरीफाई करें।
>> सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।
>> अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
>> अब Date of birth के ऑप्शन को चुनें।  

 
>> अब अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंटस की कॉपी को स्कैन पर उसे अपलोड कर दें।
>> अगर आपको ये जानकारी नहीं है की आपको डेट ऑफ़ बर्थ बदलवाने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे तो आप https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf पर क्लिक कर चेक कर लें। यहां सभी जानकारी मौजदू है। 
>> डॉक्यूमेंट अपलोड कर दी गई जानकारी को सबमिट कर दें। 
>> ऐसा करने के बाद आपके आधार में डेट ऑफ़ बर्थ बदल जाएगी इसके बाद आप अपने अपडेटेड आधार का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts