Meerut।कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ के संगीत तबला विभाग द्वारा विश्व संगीत एवं योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2021 को एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार नाद योग का आयोजन किया गया। जिसका विषय था वर्तमान जीवन शैली में संगीत एवं योग का महत्व ।
                 वेबीनार में देश विदेश की सुप्रसिद्ध महिला कलाकारों ने अपने विचार साझा किए कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ किरण प्रदीप जी की अनुमति से हुआ । सर्वप्रथम नेपाल की विदुषी सरोद वादिका सुश्री रूपा जीने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और सरोद पर एक बहुत सुंदर धुन भी प्रस्तुत की। तत्पश्चात दयालबाग शिक्षण संस्थान आगरा की प्रोफेसर नीलू शर्मा ने तबला और योग को जोड़ते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने अपने विभिन्न प्रयोगों के बारे में भी बताया कि किस प्रकार नृत्य और तबले के अभ्यास से हम बहुत सारे रोगों को हरा सकते हैं।
 इसके पश्चात मैनचेस्टर इंग्लैंड से सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना काजल शर्मा जी ने नृत्य और योग को जोड़ते हुए बहुत ही लाभदायक व्याख्यान प्रस्तुत किया। एरीजोना यूएसए से डॉ विजय श्री शर्मा ने अपने व्याख्यान में गायन की बारीकियों को बताया और नाद योग द्वारा कैसे स्वस्थ रह सकते हैं इस पर भी चर्चा की अंत में  पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से प्रोफ़ेसर पंकज माला शर्मा जी ने भारतीय संस्कृति वेद और उपनिषदों की चर्चा करते हुए संगीत योग एवं भारतीय जीवनशैली द्वारा कैसे हम स्वस्थ रह सकते हैं इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम विशेषकर कोविड-19 के इस कठिन समय में सभी के लिए बहुत ही लाभकारी रहा कि किस प्रकार हम संगीत और योग से जोड़कर अपने को स्वस्थ और प्रसन्न चित्त रख सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर वेणु वनिता ने किया कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रतिक्षा मिश्रा ने किया एवं मंगलाचरण की सु मधुर प्रस्तुति वाराणसी से डॉ रुचि मिश्रा ने दी कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागियों ने गूगल मीट एवं यूट्यूब लाइव द्वारा प्रतिभागिता की यह कार्यक्रम सभी के लिए बहुत ही जानकारी पूर्ण एवं लाभदायक रहा कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने सहभागिता की । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts