प्रयागराज (एजेंसी)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव के अवकाश ग्रहण करने के बाद 26 जून से अपना कार्यभार संभालेंगे। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव ने बीती 12 जून को शपथ ली थी। अब उनका स्थान लेने वाले न्यायमूर्ति भंडारी का जन्म 12 सितंबर 1960 को हुआ है। वरिष्ठ न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी पांच जुलाई 2007 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। इसके बाद 15 मार्च 19 को जयपुर से तबादला होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आये। उनका कार्यकाल करीब 14 महीने का रहेगा। वह 12 सितंबर 2022 को सेवानिवृत्त होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी की नियुक्ति की है। इलाहबाद हाई कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी 26 जून को इलाहबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment