मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी-एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। यह तिथि अब 25 जून तक कर दी गई है। यूजी में द्वितीय और अंतिम वर्ष एवं पीजी में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। विवि ने सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने के लिए कहा है। वहीं, बीपीएड दो वर्षीय कोर्स के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। यूजी-पीजी कोर्सों में ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्सों के परीक्षा फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि आज है। सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल-सेल्फ फाइनेंस के सम सेमेस्टर कोर्सों की परीक्षाएं जून में आयोजित होती थीं। वार्षिक की परीक्षाएं दो जुलाई से होनी हैं। इनमें यूजी में प्रथम एवं पीजी में प्रथम वर्षों के छात्रों की परीक्षाएं नहीं होंगी, इन सभी को प्रोन्नत किया जाएगा। दो जुलाई से वार्षिक की परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक में मुहर लगेगी। मौखिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। इसके अलावा कई दूसरे बिंदुओं पर निर्णय लिया जाएगा। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में दो जुलाई से वार्षिक एवं आठ जुलाई से होने वाली सेमेस्टर की परीक्षाओं के केेंद्रों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। 216 केंद्रों पर परीक्षा के लिए मंगलवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई है। पेपर के पैटर्न पर डीन की बैठक भी होगी। इसमें कितने प्रश्न करने होंगे, इस निर्णय पर मुुहर लगेगी। विवि प्रशासन ने सभी सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को स्पष्ट कर दिया है कि सीसीटीवी और ऑडियो रिकॉर्डिंग परीक्षा में हर संस्थान को करानी होगी। वार्षिक में यूजी में द्वितीय और तृतीय वर्ष एवं पीजी में अंतिम वर्ष और सेमेस्टर की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर विवि के अधिकारियों ने आज सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाई है। इसमें परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 216 केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को केंद्रों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। कॉलेज पूरी सूची देख सकते हैं। परीक्षा की पूरी तैयारी है। सभी सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों से सीसीटीवी और ऑडियो कैमरों का लिंक उपलब्ध कराने को कहा गया है।
No comments:
Post a Comment