शराब माफिया के कोल्ड स्टोर पर चला बुलडोजर

अलीगढ़ (एजेंसी)। अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के आरोपितों में शामिल माफिया अनिल चौधरी के कोल्ड स्टोर की दीवार पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। ये दीवार एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई थी।

हालांकि कोल्ड स्टोर में अभी आलू है। किसानों को आलू निकालने के लिए अक्टूबर तक का समय दिया गया है। आलू खाली होते ही प्रशासन इसे भी अपने कब्जे में ले लेगा। दूसरी ओर पुलिस मुख्य आरोपित ऋषि को कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है।
यह कोल्ड स्टोर कोल तहसील के गांव पींजरी में है। इससे सटी दो बीघा जमीन पर माफिया ने अवैध कब्जा कर रखा है। कुछ दिन पहले इसकी शिकायत डीएम से हुई, जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जेल में बंद शराब माफिया अनिल चौधरी ने 20 वर्षों में जहरीली शराब के अवैध कारोबार से 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सम्पत्ति अर्जित की है। प्रशासन के द्वारा इन सभी सम्पत्तियों को चिन्हांकन कराया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts