हर माह खाते में दिया जाएगा चार हजार
- प्रमुख सचिव बाल विकास ने दिए निर्देश

लखनऊ (एजेंसी)। कोराेना संक्रमण से यतीम हुए 18 वर्ष तक के कक्षा नौ से ऊपर के छात्रों को लैपटाॅप या टैबलेट दिया जाएगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव बाल विकास वी हेकाली झिमोमी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा सम्मान की जारी गाइड लाइन में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही आईटीआई छात्रों को भी मुख्यमंत्री बाल सेवा सम्मान का लाभ दिया जाएगा। संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एससी तिवारी ने बताया कि सभी आईटीआई से सूची मांगी गई है। इसके दायरे में ऐसे विद्यार्थी आएंगे, जिनके माता-पिता या दोनों में एक की एक मार्च 2020 के पहले या फिर इस कोविड-19 के दौर में निधन हुआ है। सभी संस्थानों को सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts