नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ढलान पर है। 63 दिन बाद एक लाख से कम कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 86,498 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2123 लोगों की मौत हो गई है। पिछले काफी दिनों से संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या काफी ज्यादा दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1,82,282 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,73,41,462 हो गई है। इस बीच, देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 13,03,702 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 94.29 फीसद हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 2123 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई है।
No comments:
Post a Comment