Meerut
। जनहित फाउन्डेशन मेरठ ने कोरोना जैसी महामारी को ध्यान मे रखते हुए एक नए अभियान की शुरूआत की, जिसमे 61000 N 95 मास्को का वितरण जनपद मेरठ के अलग-अलग विभागो के साथ मिलकर किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.05.2021 को जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका द्वारा डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के साथ मिलकर गांव भुडबराल, उपलेहडा, महरौली मे निःशुल्क 1000 N.95 मास्क दिए गए।     

 अनिता राणा द्वारा कहा गया की आप लोगो के सहयोग के बिना कोरोना महामारी से जीतना असंभव है, जिस तरह पुलिस दिन रात कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में लगी हुई है, ठीक उसी तरह हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात कोरोना महामारी को हारने का काम कर रहे है  इसलिए आप अपना विशेष ध्यान रखे और हमेशा मास्क का प्रयोग करे। श्रीमति राणा द्वारा कहा गया कि हम सबको कोरोना से मिलकर लडना है जिसके लिये हम सबको एकत्रित होकर प्रयास करना है और सरकार द्वारा जारी की गयी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा, हमे हमेशा मास्क का प्रयोग करना चाहिये और जब भी बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। अनीता राणा द्वारा कहा गया कि हमे अपनी तो सुरक्षा करनी है साथ ही समाज मे जागरूकता भी लानी होगी ताकि प्रत्येक व्यक्ति “दो गज दूरी मास्क है जरूरी” जैसे स्लोगन को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना ले। डॉ सोमेंद्र तोमर (विधायक) द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर जनहित फाउन्डेशन मेरठ की निदेशिका श्रीमति अनिता राणा को निःशुल्क N.95 मास्क  देने के लिए धन्यवाद किया गया और उनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की ।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts