मेरठ। प्रदेश सरकार द्वारा ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों को वॉच कर रहे हैं। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि मेरठ जिले के अस्पतालों में अब तक ब्लैक फंगस से पीड़ित 86 मरीज भर्ती कराए गए हैं। जिनमें छह की मौत हुई है। हालांकि संक्रमित मरीजों में कई मरीज बाहरी जिलों के रहने वाले थे।
बताते चलें कि ब्लैक फंगस को प्रदेश सरकार द्वारा महामारी घोषित किया जा चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बीमारी से संक्रमित हर मरीज पर नजर गड़ाए हुए हैं। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि मेरठ के मेडिकल सहित विभिन्न हॉस्पिटलों में अब तक ब्लैक फंगस से संक्रमित 86 मरीजों को भर्ती कराया गया है। जिनमें लगभग आधे मरीज मेरठ से बाहरी जिलों के रहने वाले हैं। सीएमओ ने बताया कि ब्लैक फंगस के चलते अब तक मेरठ जिले अस्पतालों में छह मौत हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि इस संक्रमण से लोग तेजी के साथ उबर भी रहे हैं। कई मरीज ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। संक्रमण की मेडिसिन की कमी को लेकर सीएमओ ने बताया कि शुरुआती दौर में देश के हर हिस्से में मेडिसिन की कमी थी। लेकिन अब धीरे-धीरे आपूर्ति सुचारू हो गई है। इसी के साथ वैकल्पिक दवाओं को भी संक्रमण के इलाज में प्रयोग किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts