मेरठ। कोरोना काल के दौरान आपदा में अवसर तलाश रहे कुछ लोग इंसानियत को शर्मसार करने से भी बाज नहीं आ रहे। लिसाड़ी गेट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक सहित छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जो मेरठ में इन फ्लो मीटर को मोटी कीमत पर बेच रहे थे।
दरअसल क्राइम ब्रांच को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुनकर नगर खेड़े वाली मस्जिद के पास फ्लो मीटर की अवैध फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और लिसाड़ी गेट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने फैक्ट्री मालिक इमरान और वहां काम कर रहे कारीगर जुबीन, शादान, जै़द, नईम और वसीम को गिरफ्तार किया। मौके से भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर के ऊपर लगाए जाने वाले फ्लो मीटर और फ्लो मीटर बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान इमरान ने बताया कि वह गैस के नोजल बनाने का कारखाना चलाता था। कोरोना काल में फ्लो मीटर की डिमांड बढ़ रही थी। जिसके चलते उसके दिमाग में पैसे कमाने के लिए फ्लो मीटर बनाने का आइडिया आया। पुलिस के मुताबिक इस अवैध फैक्ट्री में तैयार किए गए फ्लो मीटर को मेरठ में बड़ी दुकानों पर एक हजार से 12 सौ रुपए की कीमत तक में बेचे जा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ सभी को जेल भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts