मेरठ। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिये इस माह ३ मई से लॉक डाउन जिले में लगा हुआ है। कोरोना को संक्रमण पश्चिमांचल विभाग पहुुंचने के  कारण बिल जमा कराने वाले काउन्टर भी फिलहाल बंद चल रहे है। ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप विभाग द्वारा खोले गये जनसुविधा केन्द्र पर अपना बिल बिना लाइन में लगे जमा करा सकते है। 

इससे आप संक्रमण से बचे रहेंगे। शास्त्री नगर के के ब्लॉक में पूजा इंटरप्राइजेस के नाम से जनसुविधा केन्द्र खोला गया है। जहा पर बिना अतिरिक्त शुल्क जमा के बिजली का बिल आसानी से जमा करा सकते है। जनसुविधा केन्द्र के प्रोपराईटर मनोज त्यागी ने बताया उनके पास प्रति दिन 100  से 150 लोग बिजली का बिल बिना लाइन में लगे बिना अतिरिक्त जार्ज के जमा करा रहे है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts