मेरठ।  मेरठ के ट्रांसपोर्टर व्यापारी के लिये  सोमवार का दिन बुरी खबर लेकर आया। जब उसके जब पुत्र की आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मौत हो गई। पुत्र मेलबर्न में एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था।  मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने शव को मेरठ लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन इस प्रक्रिया में भी पूरा एक सप्ताह लग सकता है।
सुपरटेक ग्रीन विलेज स्थित विला निवासी उद्यमी राकेश खेत्रपाल का ट्रांसपोर्ट का काम  हैं। उनका बेटा मनन खेत्रपाल की आस्ट्रेलिया के मेलबार्न में एक होटल में मैनेजर के पद पर काम करता है। जहां पर उसकी रविवार को मौत हो गई। मृतक मनन के दोस्तों ने यह सूचना फोन पर परिजनों को दी। आस्ट्रेलिया से दोस्तों ने बताया कि शव तभी आ पाएगा जब कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होगी। ट्रासपोर्टर का बेटा मनन होटल मैनेजमेंट के कोर्स के लिए वर्ष 2008 में आस्ट्रेलिया चला गया था। मनन ने मेलबर्न से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया उसके बाद वहीं 2010 में उनकी जॉब शेराटन होटल में मैनेजर के पद पर लग गई। मनन ने आस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली थी। उनका ग्लेनराय मेलबार्न विक्टोरिया में खुद का मकान भी था। मौत की वजह हृदय गति रुकना बताई जा रही है। छोटे बेटे निमिष ने बताया कि मनन अंतिम बार 2019 में मेरठ आया था। शनिवार को शाम मनन ने परिजनों से  बात की थी। उसने कोविड का लाकडाउन समाप्त होने के बाद घर आने की बात कही थी। बेटे की मौत से बुरी तरह टूट चुके पिता राकेश खेत्रपाल और मां गुंजन खेत्रपाल का रो.रोकर बुरा हाल है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts