MEERUT । मवाना रोड स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ में 25 मई से चल रहे ऑनलाइन समर कैंप का समापन हो गया ।  समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को शिक्षण द्वारा उजागर करना व उनका सर्वागीण विकास करना रहा ।

कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी  विलक्षण प्रतिभा दिखा कर प्रथम , द्वीतिय व तृतीय स्थान प्राप्त  किया ।इस समर कैंप में नृत्य ,संगीत, रेडियो जॉकी ,सलाद डेकोरेशन, कम्नयुकेशन स्किल ,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ,रोबोटिक्स ,स्केचिंग और पेंटिंग ,वैदिक मैथ्स ,फ्लावर मेकिंग, स्टोरी टेलिंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,ऑरेगेमी ,टेबल मैनर्स आदि गतिविधियों का आनंद लिया। नियमित अभ्यास एवं प्रशिक्षण के लिए कुशल प्रशिक्षकों के निर्देशन में उपरोक्त गतिविधियां आयोजित की गई ।गतिविधियां दो भागों में हुई।ग्रुप ए में कक्षा नरसी से कक्षा दो तक ग्रुप बी में कक्षा 3 से 8तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।समर कैंप के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने जो भी सीखा  उसके लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा , मनोभाव,अनुभव आदि को प्रदर्शित किया तथा उसी के अनुरूप उनके  प्रतियोगिता में स्थान निर्धारित किए गए।सभी प्रतिभागियों को उनके स्थान के अनुरूप सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया गया।विधालय के निदेशक डॉ विशाल जैन  एवं प्रधानाचार्या  विभा गुप्ता ने सभी बच्चों  का उत्साहवर्धन किया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts