मेरठ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां कर ली हैं।चुनाव के लिए आई फोर्स के साथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठोर ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। भारी पुलिस बल को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति पनपी रही। थाना प्रभारी ने चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान की अपील की है। पुलिस ने सठला और उसके आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।
अभियान चलाकर पुलिस ने 11 के चालान काटे

पुलिस ने कस्बे में अभियान चलाकर मास्क चेकिंग की। इस दौरान कई लोगों के चालान भी काटे। पुलिस ने अफसरों के निर्देश पर बाजार में व्यापारियों की दुकानों पर पहुंचकर मौजूद ग्राहकों को कोविड महामारी के नियमों को पालन करने तथा मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। वहीं व्यापारियों को भी मास्क के साथ व्यापार करने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस ने बाजार में करीब 11 लोगों के मास्क ना होने पर चालान काटे। थाना प्रभारी धमेन्द्र सिंह राठोर ने बताया कि मास्क को लेकर रोजाना अभियान चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts