मेरठ। संभागीय परिवहन विभाग के तीन अधिकारी समेत एक बाबू कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन सभी की डयूटी चुनाव में वाहनों का अधिग्रहण करने में लगी थी। निजी वाहनों को भी अधिग्रहण की सीमा में रखा गया है। इस कार्य में यह पिछले 15 दिनों से लगे हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में आरटीओ प्रवर्तन, आरआई, यात्री कर अधिकारी समेत एक बाबू संक्रमित मिले हैं। एक साथ कई लोगों के संक्रमित मिलने से कार्यालय में हड़कंप है। सोमवार को इसका पता लगते ही कार्यालय को तुरंत बंद कर दिया गया। जनता का कोई कार्य नहीं किया गया। नगर निगम की टीम को बुलाकर सैनिटाइज कराया गया। अन्य 18 कर्मचारियों की कोरोना जांच को सैंपल लिए गए हैं। इनकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। इन सभी के संपर्क वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम को लगा दिया है।
नहीं हुए काम, वापस लौटे
आज कार्यालय में जिनके डीएल, रजिस्ट्रेशन, टैक्स समेत अन्य काम होने थे, वह सुबह से पहुंचने शुरू हो गए थे। लेकिन जब कोरोना संक्रमण का पता चला तो कार्यालय बंद हो गया। इसके बाद बिना काम वापस लौट गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts