अप्रैल के तीसरे सप्ताह में सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज 891 की पुष्टि

नौ मरीजों की मौत से मेडिकल में हड़कंप


मेरठ । अप्रैल के तीसरे सप्ताह में सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज 891 की पुष्टि हुई है। मेडिकल के कोविड अस्पताल में 9 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें पांच जिला मेरठ और अन्य मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद के मरीज हैं। मेडिकल के कोविड वार्ड में हड़कंप मचा है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कोविड मरीजों को निजी नर्सिंग होम में गंभीर होने पर मेडिकल रेफर कर दिया जा रहा है। निजी नर्सिंग होम में ऑक्सीजन थैरेपी तक नहीं दी जा रही है। यही वजह है कि इनकी संख्या में मौत हो रही है। प्रशासन अब लापरवाही को लेकर सख्त रुख में आ गया है। अब निजी कोविड अस्पताल में डयूटी करने स्टाफ, चिकितसक और नर्सिंग स्टाफ की शिफ्ट के अनुसार डयूटी चार्ट और लिस्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts