मेरठ। रालोद नेताओं ने जिला पंचायत के बागी प्रत्याशियों को कड़ी चेतावनी दी है। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने कहा कि कुछ वार्डो में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कुछ बागी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। एक वार्ड में एक निर्दलीय प्रत्याशी पार्टी के बैनर, झंडे का प्रयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों को बंद कर दें। पार्टी जल्द ही अनुशासनात्मक कार्रवाई कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
गांव ईकड़ी में रालोद की पंचायत चुनाव कमेटी ने प्रेसवार्ता की। पार्टी नेताओं ने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधि या पंचायत चुनाव में शीर्ष नेताओं का फोटो लगाकर ग्रामीणों का भ्रमित करेगा तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईकमान की तरफ से घोषित प्रत्याशियों को ही चुनाव लड़ाया जाएगा। पंचायत चुनाव प्रभारी तेजपाल सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि संगठन की तरफ से जिला पंचायत वार्ड 13 में अनिकेत त्यागी को रालोद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसी वार्ड में एक प्रत्याशी सपना हुड्डा की ओर से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। इसी तरह वार्ड-4 में नरेश पार्टी विरोधी काम कर प्रत्याशी बने हैं। वार्ड-19 में नया चौधरी पार्टी के बैनर, पोस्टर का प्रयोग कर रहे हैं। उक्त व्यक्ति की पार्टी विरोधी गतिविधियों को हाईकमान को अवगत करा दिया है। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड ने कहा कि यदि कोई कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधि या रालोद के शीर्ष नेतृत्व के फोटो का प्रयोग कर लोगों को भ्रमित करता है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा ने कहा कि संगठन सभी समर्थित प्रत्याशियों को मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ाने के लिए एकजुटता से कार्य करेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts