सूबे में पहले नंबर पर पश्चिमांचल

मेरठ ।एकमुश्त समाधान योजना में पश्चिमांचल ने सूबे में अन्य डिस्कॉम को पछाड़कर बाजी मार ली है। पश्चिमांचल में बकायेदार दस लाख उपभोक्ताओं के पंजीकरण के साथ पूरे प्रदेश में पश्चिमांचल डिस्कॉम ने पहला नंबर हासिल किया है। एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।
एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया कि पश्चिमांचल में ओटीएस योजना के तहत 9,91,053 बकायेदारों के पंजीकरण हुए हैं। दक्षिणांचल में 6,59,123 और मध्यांचल में 8,23,448 उपभोक्ताओं के पंजीकरण हुए। पूर्वांचल में 9,50,830 और केस्को ने 11,153 उपभोक्ताओं के पंजीकरण किए। एमडी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जो बकायेदार पंजीकरण नहीं करा पाए 15 अप्रैल तक करा सकते हैं।
आज-कल और मौका
ओटीएस में पूरे प्रदेश में पश्चिमांचल डिस्कॉम पहले नंबर पर आया है। दस लाख के करीब उपभोक्ताओं के पंजीकरण हो चुके हैं। आज और कल भी पंजीकरण कराकर सरचार्ज में छूट का मौका है। सफलता अफसरों और कर्मचारियों के प्रयासों और मेहनत का परिणाम है।
अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एमडी पीवीवीएनएल

No comments:

Post a Comment

Popular Posts