जंगल में हुआ पानी का इंतजाम

मेरठ ।हस्तिनापुर सेंचुरी में जंगली जीवों को प्यास बुझाने के लिए जंगल से बाहर न जाना पड़े इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों ने विशेष इंतजाम शुरू कर दिए हैं। वन्यजीवों को जंगल के अंदर ही पर्याप्त पानी उपलब्ध हो इसके लिए बनाए गए वाटरहोल को पानी से लबालब कराया जा रहा है। इन वाटरहोल में पानी भरने के लिए उन्हें गहरा किया गया है।
बरसात खत्म होने के बाद जंगल की नदियों और झीलों का पानी कम हो जाता है। छोटे तालाब और पोखर सूख जाते हैं। उस समय वन्यजीवों के लिए पानी की किल्लत होती है। प्यास लगने पर जब जंगली जीवों को जंगल के अंदर पानी नहीं मिलता तब वह पानी की तलाश में बाहर भटकने को विवश होते हैं। जंगल परिक्षेत्र से बाहर आबादी में पहुंचकर आम जनमानस को भी नुकसान पहुंचाते हैं तथा उनकी जान को भी खतरा बन जाता है। जंगल के अंदर वन्यजीवों के लिए पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए हस्तिनापुर सेंचुरी में विभिन्न स्थानों पूर्व में करीब 15 पर वाटरहोल बनाए गए थे। डीएफओ राजेश कुमार के निर्देश पर वन्य जीवों के लिए गर्मी में पानी का इंतजाम किया जा राह है। वाटर होल में साफ व स्वच्छ पानी भरना सुनिश्चित करने में वन कर्मी जुटे हैं। ताकि इनमें हमेशा साफ पानी भरा रहेगा और वन्यजीवों को पानी पीने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts