मेरठ । पृथ्वी दिवस के अवसर पर गौरी इंटरनेशनल स्कूल,खजूरी किला परीक्षितगढ़ मेरठ में बच्चो की ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गयी। कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर अपनी कक्षा अध्यापक/अध्यापिका की सहायता से पोस्टर बनाये। कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कक्षा सात से कक्षा नौ तक के बच्चों से अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करवाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में अवगत कराया व सभी बच्चों को अपने घर पर एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रबंधक एस एस शर्मा, यशवीर कौशिक व डॉ. ललित भारद्वाज ने छात्रों के ऑनलाइन माध्यम से पृथ्वी दिवस मनाने पर बच्चों व उनके अभिभावकों की प्रशंसा की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन कराने में स्कूल के उपप्रधानाचार्य रामदास, कोर्डिनेटर मिस मीनू दुबे व समस्त अध्यापक गण का विशेष सहयोग रहा।
१०७
No comments:
Post a Comment