मेरठ।  करोना कॉल कोविड.19की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए  विश्व पृथ्वी दिवस ऑनलाइन वर्चुअल मनाया गया।बच्चें करोना काल में भी घर पर रहकर अपने टैलेंट को प्रतिदिन निखार रहे हैं। ऐसे समय में वे पेंटिंग, कविता पाठ,स्लोगन लेखन, कविता लेखन, विडियो आदि के द्वारा  सामाजिक जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।
 आइए हमारी पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए हाथ मिलाएं। हमेशा 3 सुनहरे शब्दों को याद रखे।कम करें पुन: उपयोग करें और रीसायकल करें।
 बच्चों ने विभिन्न मजेदार गतिविधियों के साथ इस दिन को यादगार बना दिया।आज पृथ्वी दिवस पर भी उन्होंने ऑक्सीजन की कमी ना हो पाए इसलिए सभी ने पौधे लगाने का प्रण लिया। सुंदर. सुंदर पौधे लगाकर वह उनके लिए गमले के स्थान पर प्लास्टिक बोतल आदि का प्रयोग कर सभी को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। वहीं पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी की जलवायु एजीव.जंतुओंए एवं पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित  रखने का भी संदेश दिया व उनके छायाचित्र व्हाटऐप पर  प्रेषित कर अपनी अद्भुद क्षमता  व योग्यता का परिचय दिया ।वैभव, विभांश, अद्रित, वेदिका, स्पर्श, आकमजीत कौर, अरिंजय, ईशान, समर्थ, निर्भय अभी बच्चों व आसमा त्यागी डॉक्टर शालिनी त्यागी शीतल पूजा वर्णिका श्वेता मीनू फोजिया भावना आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन  एवं प्रधानाचार्या विभा गुप्ता जी ने सभी को पृथ्वी के संरक्षण के विषय में विशेष जानकारी देते हुए उसे सुरक्षित साफ रखने के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts