मेरठ । नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र अब्दुल्लाापुर के लैब टेक्रीशियन की कोरोना से मौत के मामले में गुरूवार को जिले के स्वास्थ्य केन्दों की एएनएम , लैब टैक्रनीशियन , आशा व आंगनवाडी हडताल पर चले गये । सीएमओं कार्यालय पर जाकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद सभी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पह़ुंचे। जहां पर डीएम से एक तीन सदस्यीय प्रतिििनध मंडल डीएम से मिला। जिस पर डीएम के आवश्वासन पर स्वास्थ्य कर्मियों ने हडताल को समाप्त कर दिया । कर्मचारियों के हडताल पर जाने पर कई घंटों तक टीकाकरण अभियान रूक गया। स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे लोगों केा वापस लौटना पडा।

   यूपीएचसी राजेन्द्र नगर, संजय नगर , नगला बटटू, कसेरू बक्सर , जाहिदपुर की एएनएम , आशा आंगनवाडी कार्यकर्त्ती व एलटी स्टॅाफ सीएमओं कार्यालय पहुंचा। वहां पर उन्होंने दिवगंत अब्दुल्लापुर के लैब टक्रीशियन के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करते हुए धरने पर बैठ गये। एलटी सीमा रावत, रिहाना बेगम शीला, आशा रानी, गीता, पूजा  शशी बाला ने आरोप लगाया है। वह कोरेाना में 24 घंटे जान को जोखिम में डाल कर काम कर रहे है। लेकिन विभाग की ओर से उन्हें उस हिसाब से सुविधा नहीं जा रही है। 

उन्होनें दिवंगत अश्ल की परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता , पत्नि की नौकरी व अन्य स्वास्थ्य विभााग के ऐसे स्टॉफ जो जिले से बाहर से नौकरी करने के लिये आते हेै उनका अस्थाई रूप ये मिचुअल स्थानान्तरण किया जाए। उनका कहना है। कोरेाना काल के कारण बंदिश के चलते बसों में यात्रियों की सीमा को कम कर दिया गया है। इसके कारण वह सुबह के समय अपने कार्यालय देरी से पहुंचने के लिये मजबूर होना पड रहा है। यही स्थिति शाम के समय की बनी हुई। इसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी वहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपनी मांगो ंको लेकर ज्ञापन डीएम को दिया। डीएम ने मृतक लैब टेक्रीशियन के परिवार को ५० लाख का मुआवजा व मृतक की पत्नि को नौकरी देने का आश्वासन दिया।
   धरने के समय एल टी की रिपोर्ट पॅाजिटिव निकलने मचा हडकंप
 दरअसल सीएमाओं कार्यालय पर एलटी, एएनएम व आशा व आगनवाडी धरना दे रही थी। इसी उन्हें के बीच संजय नगर यूपीएचसी की एलटी भी धरनारत थी। तभी उनके मोबाईल पर एक मैसेज आया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। तभी एलटी वहां से निकल कर सीएमओं केा कार्यार्लय में पहुंच गयी। वहां से वह अपने घर पर पहुंच कर होम आईसोलेशन हो गयी।
 टीकाकरण का कार्य हुआ प्रभावित
 स्वास्थ्य कर्मियों के हडताल पर जाने के कारण गुरूवार को कई घंटो के लिये स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य प्रभावित ह़ुआ। वहां पर टीका लगवाने के लिये पहुुंचे लोगों केा वहां से बैरंग वापस लौटना पडा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts