मेरठ। मेरठ में कोरोना वायरस से हालत बिगड़ रही है। हर दिन कोरोना वायरस एक नए रिकार्ड बना रहा है। मंगलवार को 1240 मरीजों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं आठ लोगों की मौत भी हो गई। कोरोना मरीजों से मेडिकल कॉलेज भर गया है। इसके अलावा कई मरीज प्राइवेट कोविड अस्पताल में भी भर्ती हैं। इसी बीच में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कोविड अस्पतालों की सूची जारी की है। साथ ही कुल बेड की संख्या को भी स्पष्ट किया है। साथ ही कहां गया है अगर अस्पताल में बेड खाली है तो हर हाल में मरीज को अस्पताल भर्ती करें। अन्यथा कार्रवाई के लिये तैयार रहे। चिकित्सा केंद्र कुल बेड श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज 100 धन सिंह कोतवाल 200 पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय 30 एनसीआरआइ मेडिकल साइंसेजए मेरठ 430 एलएलआरएमए मेडिकल कालेज 290 सुभारती मेडिकल कालेज 440 मिलिट्री हास्पिटल 200 एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल 30 आनंद हास्पिटल 166 संतोष हास्पिटल 100 लोकप्रिय हास्पिटल 150 न्यूटिमा हास्पिटल 60 आइआइएमटी हास्पिटल 50 केएमसी हास्पिटल 100 कैलाशी हास्पिटल 37 सीएनएस हास्पिटल 50 राधा गोोवद हास्पिटल 88 अप्सनोवा हास्पिटल 50 अजय हास्पिटल 30 जगदंबा हास्पिटल 100 सिरोही हास्पिटल 35 धन्वंतरि हास्पिटल 15 जेपी हास्पिटल रोहटा रोड 25
No comments:
Post a Comment