मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ में रेडियो नगीन 107.8 खुशी के दो पल अपनी तृतीय वर्षगांठ धूमधाम से मनायी ।
  निदेशक विशाल जैन ने बताया  पिछले 3 वर्षों से निरंतर प्रतिदिन सुबह 5  बजे से रेडियो नगीन के कार्यक्रम प्रसारण प्रारंभ हो रहा है। जिसमें भक्ति रस, इंग्लिश प्रेरणादायक कहानियां , फ्लैश बैक,बिंदास बोल, मेरी बात एसेहत के दो पल आदि कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण, पर्यटक स्थल, कृषि ,हेल्थ कानून, एक्सीडेंट फ्री इंडिया ,शैक्षणिक, कोविड.19 अनेकों बायोपिक जो लोगों को प्रेरित कर सके उन सभी बिंदुओं पर भी विशेष ध्यान दिया है। कोरोना संक्रमण से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेडियो नगीन के सभी आरजे लोगों की बातों को शो का बेज देकर बात करते हैं ।जिसको सुनकर सभी खुशी के पलों में खो जाते हैं एक्योंकि रेडियो नागिन 107.8 एफ एम की टैग लाइन भी यही कहती है खुशी के दो पल।इस अवसर पर तीन साल पूरा होने पर केक काटा गया। इस अवसर पर नाजिश जमाली, प्रधानाचार्य विभा गुप्ता, पारोमिता दास , अजय गुप्ता, ताहिर, पंकज, वंशिका, अंशिका, प्रियंका ,पार्थ, पिंकी ,भावना रुचि ,नेहा आदि उपस्थित रहे।।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts