यूनाईटेड प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन द्वारा नाटक का मंचन


मेरठ। संस्कार भारती महानगर की ओर से आज इस्माईल इंटर काॅलेज, एल ब्लाॅक, शास्त्रीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूनाईटेड प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन द्वारा जयवर्द्धन लिखित हिंदी नाटक ‘जैसा तुम कहो’ में कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पति-पत्नी के संबंधों की मधुरता को परिभाषित करते नाटक ने एकाकी जीवन जी रहे वृद्ध दंपतियों के कठिन जीवन को भी दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया।
संस्कार भारती मेरठ महानगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती मृदृला शर्मा जी ने की। कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधायक श्री सोमेन्द्र तोमर रहे। विशिष्ट अतिथि श्री अजय गुप्ता (चेयरमैन), इस्माईल पीजी काॅलेज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य व विशिष्ट अतिथियों व कार्यक्रम अध्यक्षा द्वारा भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल कर किया गया। संस्कार भारती मेरठ के अध्यक्ष डा.मयंक अग्रवाल और महामंत्री श्री अनुराग कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में यूनाइटेड प्रोगे्रसिव थिएटर एसोसिएशन, मेरठ द्वारा जयवर्धन द्वारा लिखित और भारत भूषण शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक ‘जैसा तुम कहो’ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गयी। नाटक का केंद्र बिंदु एक-दूसरे का बेहद ख्याल रखने वाले पति-पत्नी के संबंध थे। पति अपनी पत्नी की खुशी के लिये हर पल कुछ भी करने को तैयार रहता है। बहू-बेटे के विदेश चले जाने से दोनों एकाकीपन महसूस कर दुखी होते हैं। पति अपनी पत्नी की खुशी के लिये एक युवा वकील दंपति को मकान किराये पर दे देता है। पत्नी उनकी मदद के नाम पर अपने पति को मना लेती है। इसी प्रयास में कुछ ऐसा घटित हो जाता है जिससे स्थिति असहज हो जाती है। जयवर्धन जी द्वारा रचित यह नाटक जहां पति-पत्नी की मीठी नोक-झोंक से उत्पन्न स्थितियों से दर्शकों को गुदगुदाता है वहीं दूसरी ओर भावुक पारिवारिक प्रसंगों से दर्शकों की आंखे नम भी कर देता है।
नाटक में भारत भूषण शर्मा ने पुरषोत्तम राणा, हेमंत गोयल ने मंगल, रुपाली गुप्ता ने लक्ष्मी राणा, दर्पण जैन ने अधिवक्ता कमल सक्सेना, अनन्या वशिष्ठ ने अधिवक्ता दीपा सक्सेना की भूमिका निभाई। नाटक में संगीत अनील शर्मा ने गीत व वाॅइस ओवर अभिषेक भारद्वाज ने दिया। मंच सज्जा सीमा समर ने, प्रकाश संभव समर ने, प्राॅपर्टीज अनुराग पाठक व शिवम ने तथा निर्देशन भारत भूषण शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्कार भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष श्री मयंक अग्रवाल ने यूनाइटेड प्रोगे्रसिव थिएटर एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत नाटक की सराहना करते हुए कलाकारों के भावपूर्ण अभिनय की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अध्यक्ष श्री मयंक अग्रवाल ने सभी अतिथियों, संस्कार भारती के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों व शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा.दिशा दिनेश, महामंत्री अनुराग कुमार व रजनी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वीरेन्द्र शर्मा, डा.मनोज शर्मा, विकास शर्मा, शीलवर्धन, कमल का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts