गिरजाघरों में गूंजे बधाई गीत

मेरठ। ईस्टर के अवसर पर रविवार को शहरभर के गिरजाघरों में बधाई गीत गूंजे। धर्मगुरुओं ने कहा कि प्रभु यीशु पुन: जीवित हो गए और संसार को कष्टों से वह मुक्ति दिलाएंगे। सुबह सवेरे अनुयायियों ने मॉर्निंग सर्विस के तहत गिरजाघरों में मोमबत्ती जलाकर विशेष प्रार्थना की।
रुड़की रोड स्थित सेंट जोसेफ कैथेड्रल में बिशप फ्रांसिस कलिस्ट ने प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने का वृतांत सुनाया। प्रभु यीशु के पुन: जीवित होने के प्रतीक के रूप में पास्का की विशाल मोमबत्तियां जलाई गईं। फादर जॉन सुमन ने कहा कि प्रभु यीशु का पुन: जीवित होना इस बात का प्रतीक है कि हम सभी को उम्मीद रखनी चाहिए सांसारिक जीवन तो अस्थाई है वास्तविक जीवन तो मनुष्य का मृत्यु के बाद ही प्रारंभ होता है। हम भी मृत्यु के बाद जीवित होंगे और अपने स्वर्ग के राजा की सभा में उपस्थित रहेंगे। फ ादर यीशु अमृतम, फादर रॉय, फादर थॉमस आदि ने सहभागिता की। चर्च क्वायर ने खुशियां मनाते हुए बधाई गीत गाए। बच्चा पार्क स्थित सेंट थॉमस चर्चए लेखानगर स्थित सेंट जॉन्स चर्च, रुड़की रोड स्थित सेंट पॉल्स चर्च, शास्त्रीनगर स्थित इवेंजलिकल चर्च समेत शहरभर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना हुईं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts