मेरठ। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में मेरठ पूरी तरह बंद रहा। हालात ने पिछले साल जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन की याद दिला दी। तमाम बाजारों के साथ गली-मोहल्लों में भी दुकानें बंद नजर आईं। शहर और देहात में कुछ स्थानों पर शराब की दुकानें खुली, लेकिन पुलिस ने उन्हें बंद करा दिया। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अभी शराब की दुकानों को लेकर कोई आदेश नहीं आया है।
मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले साल जिस तरह कोरोना संक्रमित सामने आते रहे, वह तमाम रिकॉर्ड इस बार टूट गए हैं। एक दिन में पांच सौ से सात सौ तक संक्रमित सामने आ रहे हैं। मेरठ में शनिवार रात आठ बजे से पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराना शुरू कर दिया है। रविवार सुबह पुलिस ने एनाउंसमेंट के जरिए लोगों को लॉकडाउन के बारे में फिर जानकारी दी। हालांकि पूरी तरह से मेरठ के बाजार बंद रहे। बेगमपुल, पीएल शर्मा रोड, आबूलेन, सदर, शास्त्रीनगर, गंगानगर, लालकुर्ती, कंकरखेड़ा, दिल्ली रोड, लिसाड़ी गेट, हापुड़ अड्डा, जागृति विहार के बाजार सुनसान रहे। लोग घरों से बाहर नहीं निकले। देहात के इलाकों में भी लॉकडाउन का असर दिखा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts