मेरठ। रविवार को लॉकडाउन के चलते रोडवेज बसों में यात्री नदारद रहे। प्रशासन द्वारा 50 प्रतिशत यात्री लोड के साथ बसों के संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन आमजन की आवाजाही पर रोक के चलते बसों में यात्री न के बराबर रहे। विभाग में लगभग सभी रूटों पर बसों का संचालन किया लेकिन यात्री न मिलने के चलते अधिकांश बसें खाली ही खड़ी रहीं। दूसरे प्रदेशों उत्तराखंड और हरियाणा से भी कोई भी बस मेरठ नहीं पहुंची। वहीं, बस अड्डों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय बाहर से आने वाले यात्रियों को बसों से उतरने के बाद पैदल ही आगे का सफर तय करना पड़ रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts