शामली, 17 अप्रैल 2021 ।  देश में कोरोना एक बार फिर उफान पर है, उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासनादेश के चलते जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में आगामी 16 मई तक ओपीडी पूर्णतया बंद कर दी गई है। इस दौरान अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी व आवश्यक सेवाए चालू रहेंगी और कोरोना जांच होगी। मरीजों के उपचार के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गयी है। इसके तहत मरीज चिकित्सक से सीधे फोन पर संपर्क कर अपनी परेशानी बताकर सलाह ले सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कोराना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में शनिवार से ओपीडी सेवाएं 16 मई तक पूर्णतः बंद कर दी गई हैं। शासनादेश के चलते जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी बंद कर दी गई हैं। अस्पतालों इमरजेंसी सेवाएं एवं आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी, जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का उपचार भी शामिल है। अस्पतालों में कोराना की जांच की व्यवस्था पहले की तरह ही चलती रहेगी। उन्होंने बताया मुखमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन भी आगामी 16 मई तक स्थगित रहेगा।
उन्होंने बताया ओपीडी बंद होने पर मरीजों को इलाज के अभाव में न रहना पड़े इसके लिए टेलीमेडिसिन से मरीजों का इलाज किया जाएगा। जल्द ही चिकित्सकों के नंबर जारी कर दिए जाएंगे। इस सुविधा में मरीज चिकित्सक से सीधे फोन पर संपर्क कर परेशानी बताकर परामर्श ले सकेंगे।
टैली मेडिसिन हेतु नामित चिकित्साधिकारियों का विवरण निम्न प्रकार है।
1.चिकित्साधिकारी, डा0 रमेश चन्द्रा, (बाल रोग विशेषज्ञ), मोबाइल नम्बर-8630810616
2.चिकित्साधिकारी, डा0 अनुपम सक्सेना, (बाल रोग विशेषज्ञ), मोबाइल नम्बर-9412663848
3.चिकित्साधिकारी, डा0 रामनिवास, (हड्डी रोग विशेषज्ञ), मोबाइल नम्बर-8923810100
4.चिकित्साधिकारी, डा0 जाहिद अली त्यागी, (हड्डी रोग विशेषज्ञ), मोबाइल नम्बर-9045200805
5.चिकित्साधिकारी, डा0 वी0पी0 सिंह, (नेत्र रोग विशेषज्ञ), मोबाइल नम्बर-9719766405
6.चिकित्साधिकारी, डा0 नरेन्द्र आस्तिक, (नेत्र रोग विशेषज्ञ), मोबाइल नम्बर-9412886934
7.चिकित्साधिकारी, डा0 सोमपाल सिंह, (नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ), मोबाइल नम्बर-9837058680
8.चिकित्साधिकारी, डा0 बिजेन्द्र कुमार, (परामर्श चिकित्सक), मोबाइल नम्बर-8954833501
9.चिकित्साधिकारी, डा0 नवजीत कुमार बेदी, (परामर्श चिकित्सक), मोबाइल नम्बर-9412912591
10.चिकित्साधिकारी, डा0 सादिया सदफ, (फिजीशियन), मोबाइल नम्बर-7668080056
11.चिकित्साधिकारी, डा0 रूबी कुमारी, (स्त्री रोग विशेषज्ञ), मोबाइल नम्बर-8791109661
उपरोक्त समस्त चिकित्सा अधिकारीगण को निर्देशित किया जाता है कि आप दूरभाष के माध्यम से टेलीमेडिसिन के द्वारा सम्पर्क करने वाले समस्त रोगियों/व्यक्तियों को समुचित उपचार एवं परामर्श प्रदान करना सुनिश्चित करेगें तथा टैलीमेडिसिन के माध्यम से उपचारित व्यक्तियों की आवश्यक सूचना अपने पास एकत्र रखेगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर वांछित सूचना अविलम्ब उपलब्ध करायी जा सकें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts