मेरठ। पीएसी छठी वाहिनी मेरठ में चल रही 25वीं अंतर वाहिनी पश्चिम जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2021 शुक्रवार को संपन्न हो गई। एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर मेजबान छठी वाहिनी पीएसी मेरठ का कब्जा रहा। उपविजेता 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली रही। भूपेंद्र कुमार को छठी वाहिनी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
400 मीटर रिले दौड़ में छठी वाहिनी पीएसी मेरठ प्रथम, 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद द्वितीय व 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ तृतीय स्थान पर रही। 1600 मीटर रिले दौड़ में 6वीं वाहिनी मेरठ प्रथम, 8वीं वाहिनी बरेली द्वितीय व 28वीं वाहिनी इटावा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन में जोगेंद्र सिंह मुरादाबाद प्रथम, ताराचंद बरेली द्वितीय व नवीन कुमार मेरठ तृतीय रहे। हैमर थ्रो में दीपक सिंह मुरादाबाद प्रथम, हरेंद्र कुमार मुरादाबाद द्वितीय व दीपक चौहान मेरठ ने तृतीय स्थान पाया। डकेथलॉन में हर्ष मलिक मेरठ प्रथम, लखन शर्मा मुरादाबाद द्वितीय और शुभाकंर चौहान मेरठ तृतीय रहे।
आयोजन सचिव कमांडेंट चारू निगम ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इससे पूर्व सभी टीमों ने पीएसी बैंड की मधुर धुन पर उत्कृष्ठ मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।
इस मौके पर आयोजन उप सेनानायक बीबी चौरसिया, सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक, दलनायक दीनदयाल दीक्षित, कृष्णवीर सिंह, अरविंद कुमार, खुशीराम, विजयवीर सिंह, सतीशचंद, विजयवीर सिंह, विनोद कुमार, योगेंद्रपाल, राकेश राम, रोबिन सिंह, सितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, विनोद आदि रहे। निर्णायकों की भूमिका मूलचंद, फौजदार सिंह, जितेंद्र शर्मा, संजय सिंह, मुनेंद्र, सरबोस, गौरव ने निभाई।
किसको कितने अंक मिले
6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ - 154
8वीं वाहिनी पीएसी बरेली - 62
24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद - 44
49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर - 37
9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद - 36

No comments:

Post a Comment

Popular Posts