Lucknow
: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास निधि के लिए 3-3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। शुक्रवार को सरकार की तरफ से यह घोषणा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की। बताया कि सरकार की योजना के मुताबिक विधायक निधि से क्षेत्र की जनता के चिकित्सा सेवा के लिए 25 लाख रुपये और किसी आपदा के समय सहयोग राशि के रूप में इसमें से पैसे दे सकते हैं।गौरतलब है कि कोरोना महामारी में बंद हुई थी विधायक निधि कोरोना काल में यूपी की योगी सरकार ने सभी विधायकों की विधायक निधि पर रोक लगा दी थी। जैसे ही विधानसभा सत्र शुरू हुआ उसके बाद सत्ता और विपक्ष के विधायक विधायक निधि बहाल करने की लगातार मांग कर रहे थे। जिससे बंद पड़े विकास कार्य फिर से शुरू हो सकें। इस मांग को देखते हुए और अगले वर्ष चुनाव भी होना है, इसके मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। विधायक निधि की बहाली से अब जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि अगले वर्ष चुनाव भी है, इसलिए सरकार चाहती है, कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। कोरोना महामारी के दौरान अधिकतर कार्य रुक गए थे। वहीं विधायक निधि सस्पेंड होने से विधायक भी परेशान थे। विधायकों को उनके क्षेत्र में लोग विकास कार्य ना होने से नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts