मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 मार्च से कराने की तैयारी है। विवि ने 18 मार्च से परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेज दिया है। यदि कुलपति ने 18 मार्च पर सहमति दी तो पेपर शुरु हो जाएंगे। विवि में इस वक्त प्रथम सेमेस्टर को छोड़ अन्य सेमेस्टर के पेपर चल रहे हैं। प्रथम सेमेस्टर में फिलहाल सात मार्च तक परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। शुक्रवार तक विवि में 56 हजार 836 छात्र-छात्राओं ने प्रथम सेमेस्टर के फॉर्म भर दिए।
प्राइवेट में 79 हजार छात्रों ने भरे परीक्षा फॉर्म
 विवि में 79 हजार 45 छात्रों ने अब तक यूजी-पीजी प्राइवेट के विभिन्न वर्षों के परीक्षा फार्म भरे हैं। विवि में 20 मार्च तक प्राइवेट के फॉर्म भरे जाने हैं। वहीं, विवि सभी नौ जिलों में प्राइवेट पंजीकरण केंद्र बढ़ाने की तैयारी में है। कॉलेजों ने भी छात्र संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts