.मुठभेड़ में घायल बदमाशों ने तीन दिन पहले सरेआम की थी फायरिंग
.तड़के चैकिंग के दौरान पुलिस के रोकने पर कर रहे थे भागने का प्रयास
.फायरिंग से छात्रा हो गई थी घायलए पुलिस कार्रवाई से ली राहत की सांस


मेरठ।  माधवपुरम में सरेआम छात्रा को गोली मारने वाले बदमाशोंं को शनिवार को मुठभेड के बाद गिर$फ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठा कर फरार हो  गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

 बता दें  3 मार्च को माधवपुरम मार्केट में सरेशाम करीब सात बजे दहशत फैलाने के उददेश्य से चार बदमाशो ंने फायरिंग की। गोली एक लड़की को लगी थी। शनिवार की तड़के करीब चार बजे ब्रहमपुरी पुलिस नूर नगर हाल्ट के समीप चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बजाए रूकने के बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। घेराबंदी कर बदमाशों को सरस्वती लोक बाल्मीकि आश्रम के पास घेर लिया। बदमाश फायरिंग करने लगे बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गए।
पकडे गए बदमाश। घायलों की पहचान वेदांत वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी शिव मंदिर मास्टर कालोनी ब्रहमपुरीए अभय ठाकुर पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी हरौड़ा सिम्भावली हापुड व अनिकेत उर्फ शैंकी पुत्र किशन गोपाल  निवासी सूर्यापुरम कालोनी के रूप में की गयी है।
कोबरा फरार
इस मामले में सचिन सैनी उर्फ  कोबरा पुत्र ओमपाल सैनी निवासी कृष्णापुरम मलियाना बागपत रोड थाना टीपीनगर अभी फरार है। उसकी तलाश के लिए कई टीमें लगायी गयी हैं। ब्रहमपुरी पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही कोबरा का फन कुचल दिया जाएगा।े घायल बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व पांच जिंदा कारतूस, दो तमंचे 325 बोर 5 जिंदा कारतूस। एक काले रंग की स्पलेंडर बाईक। माना जा रहा है कि घटना में यही बाईक प्रयुक्तल् की गयी है। बदमाशों पर थाना ब्रहमपुरी में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।
यह बोले एसपी सिटी
एसपी सिटी विनित भटनागर ने जानकारी दी कि शनिवार की सुबह ब्रहमपुरी क्षेत्र में फायरिंग करने के आरोपी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
   


No comments:

Post a Comment

Popular Posts