मेरठ। नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज फिर डेयरी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की ।  नगर निगम प्रवर्तन दल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में जलकल अनुभाग तथा थाना पुलिस के साथ मिलकर करीमनगर इलाके में अभियान चलाकर 12 अवैध डेयरिया चिन्हित की । टीम का पता चलते ही 5 डेयरी संचालक अपनी डेयरियों पर ताला जड़कर मौके से फरार हो गए । वहीए मारी विरोध के बावजूद 7 डेयरियों के सबमर्सिबल पंपस उखाड़ कर नगर निगम ने जब्त कर लिए । विरोध करने पर कई बार पुलिस को डंडे भी फटकारने पड़े मगर नगर निगम की टीम ने सख्ती से अभियान को जारी रखा । सफाई कर्मचारियों के अलावा नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में हवलदार हरिंदर, हवलदार सुनील तथा हवलदार अनिल कुमार आदि लोग शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts