मेरठ। थाना लालकुर्ती पुलिस ने धार्मिक स्थलों और बंद दुकानों में रेकी कर चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पुलिस केा काफी दिन से तलाश थी। आरोपियों ने मेथोडिस्ट चर्च में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से कीमती समान चोरी किया था। पुलिस ने आज बाउंड्री रोड पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा। जिसमें दोनों ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम चांद निवासी घोसी मोहल्ला लालकुर्तीएफरमान निवासी कांच का पुल थाना लिसाडी गेट हैं। दोनों आरोपियों ने एएसपी कैंट सूरज राय को बताया कि वे धार्मिक स्थलों की रेकी कर चोरी करते थे। वहीं दूसरी ओर थाना लालकुर्ती पुलिस ने एक अन्य मामले में सटटे की खाई बाड़ी और जुआ खेलने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम नईम निवासी पटेल नगरएजली कोठी थाना देहली गेट और मानस निवासी देवपुरी थाना रेलवे रोड हैं। इनका एक साथी फरार है जिसका नाम अर्जुन निवासी देवपुरी थाना रेलवे रोड है।
No comments:
Post a Comment