मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे प्रथम पूर्वी मैमोरियल कारपोरेट टी 20 टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गये मैच में पावर हिटर ने मकबरा डिग्गी को हरा कर अपनी स्थिति को मजबूत कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मकबरा डिग्गी ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खडा किया। वसीम ने 75 आबिदखान ने 32 रन बनााए। सुनील गौर ने दो व राहुल चौधरी ने एक विकेट प्राप्त किया। पावर हिटर ने बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के टारगेट को पूरा कर लिया। कपिल चौधरी ने 50 दीपेश मावी ने 40 रन बनाये। वसीम ने दो सोनू सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया।
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे प्रथम पूर्वी मैमोरियल कारपोरेट टी 20 टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गये मैच में पावर हिटर ने मकबरा डिग्गी को हरा कर अपनी स्थिति को मजबूत कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मकबरा डिग्गी ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खडा किया। वसीम ने 75 आबिदखान ने 32 रन बनााए। सुनील गौर ने दो व राहुल चौधरी ने एक विकेट प्राप्त किया। पावर हिटर ने बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के टारगेट को पूरा कर लिया। कपिल चौधरी ने 50 दीपेश मावी ने 40 रन बनाये। वसीम ने दो सोनू सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment