मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे प्रथम पूर्वी मैमोरियल कारपोरेट टी 20 टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गये मैच में पावर हिटर ने मकबरा डिग्गी को हरा कर अपनी स्थिति को मजबूत कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मकबरा डिग्गी ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खडा किया। वसीम ने 75 आबिदखान ने 32 रन बनााए। सुनील गौर ने दो व राहुल चौधरी ने एक विकेट प्राप्त किया। पावर हिटर ने बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के टारगेट को पूरा कर लिया। कपिल चौधरी ने 50 दीपेश मावी ने 40 रन बनाये। वसीम ने दो  सोनू सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts