साक्ष्य  मामले में प्रधानाचार्या से पुलिस की लंबी पूछताछ
.इंस्पेक्टर सदर ने टीचरों को बैठाकर आमने सामने बयान दर्ज


 
मेरठ। वित्तीय गड़बड़ी व प्रवेश समेत कई अन्य मामलों को लेकर चल रही जांच में महत्वपूर्ण समझे जा रहे साक्ष्य नष्ट कराए जाने के मामले में शनिवार को सदर पुलिस ने सख्ती से ऋल्षभ एकाडेमी की प्राचार्य याचना भारद्वाज से पूछताछ की। इंस्पेक्टर सदर बाजार पुलिस फ ोर्स के साथ स्कूल पहुंचे थे। उनके साथ कई महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहीं। पुलिस के आने से पहले स्कूल में हंगामा बरपा रहा। शुक्रवार को हुए घटनाक्रम जिसमें साक्ष्य नष्ट किए जाने के मामले को लेकर पुलिस दबिश में पकड़ी गयी टीचरों ने पूरी घटना का जिम्मेदार प्रधानाचार्या याचना भारद्वाज को ठहरा दिया था। उसको लेकर शनिवार की सुबह स्कूल पहुंची प्रधानाचार्या ने उन तमाम टीचरों को रिमांड पर ले लिया जिन्होंने पुलिस की वीडियो ग्राफी में इकबालिया बयान दिया था। इतना ही नहीं प्रधानाचार्या ने सदर पुलिस द्वारा नष्ट किए जा रहे रिकार्ड को जब्त कर थाना ले जाने पर भी नाराजगी जतायी। टीचरों ने बताया कि प्रधानाचार्या का कहना था कि पुलिस को स्कूल से कोई भी रिकार्ड ले जाने का अधिकार नहीं है। पुलिस ने यह गैरकानूनी काम किया है।  शुक्रवार के घटनाक्रम को लेकर कुछ टीचरों को नोटिस थमा दिए। जो नोटिस थमाए गए, उसकी जानकारी टीचरों ने सदर थाना के एसएसआई गौरव राणा को दे दी। शनिवार की दोपहर को पुलिस एक बार फिर स्कूल पहुंची। प्रधानाचार्या से पूरे मामले में सख्ती से पूछताछ की गयी। उन्हें दो टूक कह दिया गया कि साक्ष्य नष्ट करने के जाए जांच में पुलिस का सहयोग करें। अन्यथा कठोर कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें। साथ ही प्रशासक संजय जैन सीए से स्थित पर नियंत्रण बनाए रखने तथा बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts