मेरठ। एनएसटीटीई की आनलाइन परीक्षा 2021 में केएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा एक से कक्षा १२ तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कक्षा 3 के छात्र आर्यवीर अग्रवाल ने प्रथम रैंक, मान त्यागी ने द्वितीय रैंकतथा संवर्ता गुप्ता ने तृतीय रैंक प्राप्त की। कक्षा 4 की छात्रा आकाशी गुप्ता ने राष्टं्रीयस्तर पर 58 वीं रैंक प्राप्त की तथा रोहन शर्मा  ने विद्यालयी स्तर पर द्वितीय रैंक एवं अहाना महाजन ने तृतीय रैंक प्राप्त की। कक्षा 5 के छात्र प्रीत ठाकुर के प्रथम रैंक,प्रियांशी वत्सा ने द्वितीय रैंक तथा शौर्य सिंह ने तृतीय रैंक प्राप्त की। कक्षा 6 की छात्रा आन्या सिंह ने राष्टंीय स्तर पर 54 वीं रै ंक प्राप्त की, मोहक नागपाल ने विद्यालयी स्तरपर द्वितीय व माही ने तृतीय रै ंक प्राप्त की तों वहीं कक्षा 7 के शिवाशीष चौहान ने राष्टंीय स्तर पर 86 वीं रैंक प्राप्त की, अक्षत गो ेयल ने विद्यालयीय स्तर पर द्वितीय वभव्य गौड़ ने तृतीय रैंक प्राप्त की। कक्षा 8 के छात्र प्रभव द्विवेदी ने प्रथम, वरदानगोयल ने द्वितीय व उत्कर्ष गुप्ता ने तृतीय रैंक तथा कक्षा 10 के छात्र अर्नव अग्रवाल ने ेप्रथम रैंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।छात्रों की इस गौरवमयी उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों को बधाई देते ह ुए उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts