मेरठ। महान क्रांतिकारी एवं प्रख्यात पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी  की पुण्यतिथि पर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार महाविद्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन एवं प्राचार्य प्रो. डॉ नीरज कर्ण सिंह ने गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन प्रंसगों का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थी केवल एक पत्रकार ही नहीं, बल्कि सजग सामाजिक कार्यकर्ता, जन आंदोलनकारी नेता और आधुनिक पत्रकारिता के जनक थे। उन्होंने न केवल अपनी कलम से अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ने का कार्य किया बल्कि अपने समाचार.पत्र प्रताप के माध्यम से जन मानस को जगाने का भी कार्य किया। डॉ. सिहं ने कहा कि वह ऐसे पत्रकार थे जो कोर्ट द्वारा सेंसर किए गए हिस्से को भी शहीदों के हित में अपने समाचार पत्र में प्रकाशित कर दिया करते थे। ऐसे यशस्वी पत्रकारए सजग सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सैनानी अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदानों को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी पर होने का अर्थ केवल उन्हें याद कर लेना ही नहीं बल्कि उनके सिद्धान्तों और मिशन भाव को आत्मसात कर नए सजग पत्रकारों की पौध निर्माण करना है जिस कार्य को हम लगातार कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रो.अशोक त्यागी, डा. गुंजन शर्मा, बीनम यादव, यासीर अरफ ात और प्रीति सिंह सहित बीजेएमसी और एमजेएमसी के विद्यार्थी व समस्त गैर.शिक्षक कर्मी भी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts