विकास भवन एडीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
मेरठ । व्यापार बंधु की बैठक विकास भवन में एडीएम सिटी अजय तिवारी की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में डिप्टी कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर विक्रम अजीत सिंह तथा सहायक नगर आयुक्त बृजपाल मौजूद रहे बैठक में समस्याओं के समाधान के लिए 35 अधिकारियों को सूचना भेजी जाती है जिससे व्यापारियों की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा सके। बावजूद इसके बैठक में मात्र 11 अधिकारी उपस्थित रहे बाकी अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर व्यापारियों में रोष रहा।
बैठक में व्यापारियों ने मांग की कि जो अनुपस्थित रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में किसी भी कार्यालय से सरकारी अधिकारी की अनुपस्थिति ना हो, व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके। विष्णु दत्त पाराशर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर सड़क की ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर एडीएम सिटी ने व्यापार संघ तथा नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। जिस दिन नगर निगम कर्मी कार्यवाही करने के लिए जाएंगे संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों को भी सूचना दी जाएगी ताकि उनका विरोध ना हो और वहां से अतिक्रमण हटाया जा सके। गिरीश मक्कड़ अध्यक्ष फुटवियर उद्योग एवं व्यापार फेडरेशन की ओर से जवाहर क्वार्टर गली नंबर 2 टायर वाली गली पैठ एरिया थाना लालकुर्ती क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के संबंध में एडीएम सिटी ने मौके का नजरिया नक्शा बनाने के लिए सहायक नगर आयुक्त को कहा ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। अकरम गाज़ी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से हापुड़ अड्डे चौराहे पर कुछ नए ठेले वाले ई रिक्शा व ऑटो आ गए हैं जिसकी वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है अजय गुप्ता अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ ने एडीएम सिटी को अवगत कराया कि प्रत्येक चौराहे पर जैसे हापुड़ अड्डा चौराहा रेलवे रोड चौराहा यहां पर ई रिक्शा वालों का अवैध कारोबार असामाजिक तत्व करते हैं वह 20 प्रति रिक्शा लेते हैं जिसकी वजह से वह रौब गालिब कर वहीं पर खड़े रहते हैं । उन्होंने बताया कि बॉबी नाम का ठेकेदार रेलवे रोड चौराहे पर इसी प्रकार का काम करता है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है। रजनीश कौशल महामंत्री जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन ने खैर नगर बाजार में थ्री व्हीलर फोर व्हीलर के कारण जाम लगे रहने की व्यवस्था पर मांग की कि सुबह 10बजे से शाम 7बजे तक थ्री व्हीलर फोर व्हीलर की पूर्ण पाबंदी लगा दी जाए जिस पर एडीएम सिटी ने टीआई को आदेश किया कि इस मार्ग पर सुबह 10बजे बजे से शाम 7बजे बजे तक चालान की व्यवस्था कल से शुरू की जाए। विपुल सिंघल जिला महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी निवास की बाउंड्री के बाहर सफाई व्यवस्था तथा केबल डक को ढके जाने की बात कही जिस पर एडीएम म ने एमडीए द्वारा केबल डक को ढकने के आदेश दिए तथा एडीएम एफ से निवेदन किया गया कि वहां पर मिट्टी डलवा कर घास लगाने का कार्य किया जाए जिससे सौंदर्यीकरण हो सके। अनुज वशिष्ठ पार्षद वार्ड 63 नगर निगम मंत्री संयुक्त व्यापार संघ ने एल ब्लॉक शास्त्री नगर स्थित आवासीय कॉलोनी में वाणिज्य कर विभाग द्वारा संचालित कार्यालय को वहां से स्थानांतरित करने के लिए कहा बैठक में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, अनुज वशिष्ट , अरुण वशिष्ट, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, अकरम गाज़ी, विष्णु दत्त पराशर, घनश्याम मित्तल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment