दक्षिण विधायक डा सोमन्द्र तोमर व प्राचार्य मेडिकल कालेज  ने संयुक्त रूप से किया


मेरठ।  लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में गुरूवार प्रात: मेरठ के माननीय यशस्वी विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित होने वाली  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी सरकारी संस्थान में पहली अत्याधुनिक कैथ लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया।
 मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर तुंग वीर सिंह आर्य ने आगंतुकों का हृदय से स्वागत किया। उन्होंने विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ ऋषि सिटी का परिचय कराया जो के मेडिकल कॉलेज लखनऊ के विश्वविख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ एवं इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं तथा देश विदेश के अनेक चिकित्सा संस्थाओं एवं कार्डियोलॉजी संस्थाओं के सदस्य एवं अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ आर्य ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस कैथ लैब में  पहला कार्डियक कैथेटराइजेशन करने डॉक्टर ऋषि सेठी जी उपस्थित हुए हैं।
प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार  ने बताया की हमारा मेडिकल कॉलेज पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अति विशिष्ट सेवाओं का एकमात्र केंद्र है जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञता हृदय रोग कार्डियोथोरेसिक सर्जरी न्यूरोलॉजी न्यूरो सर्जरी गुर्दा रोग विशेषज्ञता नेफ्रोलॉजी गुर्दा सर्जरी यूरोलॉजी एवं प्लास्टिक सर्जरी एंडोक्राइनोलॉजिस्ट सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं। इसी कड़ी मेें कॉलेज में कार्डियक कैथ लैब का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गरीब जनता और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण जन जो कि अब तक इन विशिष्ट सेवाओं से वंचित थे उन सबके हित को ध्यान में रखते हुए यह सेवा यह प्रारंभ की जा रही है।
 किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि सेठी ने बताया कि कार्डियक कैथेटराइजेशन के द्वारा हम हृदय आघात एवं हृदय रोगियों को बहुत महत्वपूर्ण  सेवा प्रदान करते हैं। ऐसे बहुत से  रोगी जो मरणासन्न स्थिति में आते हैं उनके जीवन को भी कार्डियक कैथेटराइजेशन एवं कोरोनरी स्टैंटिंग के द्वारा बचाया जा सकता है। यद्यपि प्राइवेट संस्थानों में यह चिकित्सा काफी महंगी है किंतु आशा है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार मिलने से विशेष रुप से गरीब तबके एवं गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग और आयुष्मान कार्ड धारक रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा। यह सुविधा उन्हें निशुल्क प्रदान की जाएगी। और उन रोगियों के लिए जो इस श्रेणी में नहीं आते हैं उनके लिए भी प्राइवेट संस्थानों की तुलना में लगभग एक चौथाई से भी कम  ही खर्च आएगा। डॉ ऋषि सेठी जी ने आश्वासन दिया कि जब भी उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी वे यहां आकर मार्गदर्शन करेंगे।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर  ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासन और चिकित्सकों को इस नई सुविधा एवं उपलब्धि के लिए बधाई दी। और आशा व्यक्त की की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता की आकांक्षा को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  एवं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि यह उत्कट अभिलाषा है कि समाज के निम्न स्तर तक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। इसी के क्रम में यहां कैथ लैब स्थापित की गई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे यदि किसी सुविधा की आवश्यकता पड़ेगी तो वह मेडिकल कॉलेज एवं प्रशासन की बात शासन एवं सरकार तक पहुंचाएंगे। ताकि अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।   समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर स्नेह लता वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 गणमान्य अतिथिए चिकित्सा शिक्षक, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग सिस्टर्स स्टाफ नर्सेज, एवं नर्सिंग की छात्र.छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम के आयोजन में मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर्स  डॉक्टर रचना डॉक्टर विनीत डॉ अरुणा डॉ रजत डॉ विवेक  आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts